उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन 13 आईएएस अधिकारियों को मिला प्रभार, विकासकार्यों की करेंगे मॉनिटरिंग

आदेश में साफ किया गया है कि 13 आईएएस अधिकारियों (13 IAS Officers) जिनको प्रभार मिला है. वह सभी प्रभारी अधिकारी संपर्क में रहेंगे. इसके अलावा नियमित रूप से भ्रमण करने और जनपदों में विभिन्न समस्याओं को लेकर शासन को भी अवगत कराने की जिम्मेदारी इन अधिकारियों की होगी, यही नहीं जिलों में महत्वपूर्ण बैठकों में भी अधिकारी शामिल होंगे.

13 IAS officers got charge
13 आईएएस अधिकारियों को मिला प्रभार

By

Published : Nov 22, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 8:53 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में चुनाव से पहले धामी सरकार विभिन्न विकास कार्यों को लेकर लगातार मंत्रियों से लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी दे रही है. इसी कड़ी में शासन ने 13 अधिकारियों की सूची जारी की है, जिन्हें प्रदेश के सभी 13 जिलों में विकास कार्यों की मॉनिटरिंग से लेकर समन्वय तक का प्रभार सौंपा गया है.

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को पूरा करने से लेकर विकास कार्यों तक के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है. इस दिशा में सोमवार को 13 अधिकारियों (13 IAS Officers) की सूची जारी की गई. जिन्हें अलग-अलग 13 जिलों का प्रभारी बनाया गया है. इसमें दो प्रमुख सचिव शामिल है जबकि, 9 सचिव भी जिलों के प्रभारी बने हैं. उधर, दो प्रभारी सचिवों को भी जिलों की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं, जारी किए गए आदेश में साफ किया गया है कि जिलों में सभी प्रभारी अधिकारी संपर्क में रहेंगे. इसके अलावा नियमित रूप से भ्रमण करने और जनपदों में विभिन्न समस्याओं को लेकर शासन को भी अवगत कराने की जिम्मेदारी इन अधिकारियों की होगी, यही नहीं जिलों में महत्वपूर्ण बैठकों में भी अधिकारी शामिल होंगे.

पढ़ें-पीएम मोदी, शाह और नड्डा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की जनहित याचिका, जानें पूरा मामला

आदेश के अनुसार हरिद्वार जिले में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु प्रभारी होंगे. नैनीताल में प्रमुख सचिव एल फैनई, देहरादून में सचिव अमित नेगी, पौड़ी में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, पिथौरागढ़ में सचिव शैलेश बगोली, रुद्रप्रयाग में सचिव दिलीप जावलकर, उधम सिंह नगर में बीवीआरसी पुरुषोत्तम, टिहरी गढ़वाल में एस ए मुरुगेशन, अल्मोड़ा में पंकज कुमार पांडे, चंपावत चंद्रेश कुमार यादव, उत्तरकाशी हरीश चंद्र सेमवाल, जबकि बागेश्वर में प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन और चमोली में प्रभारी सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated : Nov 22, 2021, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details