उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मिले 1292 नए कोरोना पॉजिटिव, 5 मरीजों की मौत - बूस्टर डोज वैक्सीनेशन अभियान

उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 1292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि 5 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं, एक्टिव केस 5 हजार के पार हो गए हैं.

Uttarakhand corona cases
Uttarakhand corona cases

By

Published : Jan 10, 2022, 6:47 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 7:00 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 1292 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 5009 हो गई है. जबकि, कोरोना संक्रमित 5 मरीजों ने जान गंवाई है. वहीं, 294 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 7.57% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,52,177 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,32,949 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट घटकर 94.54% हो गई है. बीते 24 घंटे के भीतर एम्स ऋषिकेश में 3, दून मेडिकल कॉलेज में 1 और पौड़ी में भी 1 मरीज की मौत हुई है. ऐस में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,429 पहुंच गया है. उत्तराखंड में लंबे समय के बाद सोमवार को सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई है. इससे पहले बीते साल 23 जून को 5 मौतें हुई थीं. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.12% है.

ये भी पढ़ेःउत्तराखंड में बूस्टर डोज आज से शुरू, रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, लेकिन ये सर्टिफिकेट है जरूरी

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 441 कोरोना मरीज मिले हैं. हरिद्वार में 254 और नैनीताल में 220 संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा उधम सिंह नगर में 193, पौड़ी में 56 और अल्मोड़ा में 36 मरीज मिले हैं.

वहीं, टिहरी में 28, चमोली में 15, रुद्रप्रयाग में 14, पिथौरागढ़ में 12 और उत्तरकाशी में 9 मरीज मिले हैं. जबकि, बागेश्वर और चंपावत से 7-7 केस सामने आए हैं. ऐसे में सभी जिलों से कोरोना के केस सामने आए हैं. एक्टिव केसों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1506 देहरादून और हरिद्वार में 1162 हैं.

ये भी पढ़ेःपिथौरागढ़ SSB और SBI में सामने आये कोरोना के मामले, कंटेंमेंट जोन घोषित

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन:प्रदेश में सोमवार को 60,563 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 66,06,148 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 3,07,781 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.

बूस्टर डोज वैक्सीनेशन अभियान शुरूःदेश भर में आज से बूस्टर डोज वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बूस्टर डोज के लाभार्थियों के लिए नए पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है. जिन लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन की दो खुराक ली हैं, वे सीधे किसी भी टीकाकरण केंद्र में अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.

Last Updated : Jan 10, 2022, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details