उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस विभाग में 1249 हेड कांस्टेबल प्रमोशन पाकर बने अपर उपनिरीक्षक - 1249 Head Constable promoted

उत्तराखंड पुलिस में हेड कॉन्स्टेबलों का प्रमोशन (Promotion of head constables in Uttarakhand Police) हुआ है. 1249 हेड कांस्टेबल प्रमोशन पाकर अपर उपनिरीक्षक (1249 head constable promoted) बने हैं. डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने सभी पदोन्नत पुलिस कर्मियों को बधाई दी.

Etv Bharat
1249 हेड कांस्टेबल प्रमोशन पाकर बने अपर उपनिरीक्षक

By

Published : Nov 18, 2022, 9:22 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के 1249 हेड कांस्टेबल प्रमोशन पाकर अपर उपनिरीक्षक (Promotion of head constables in Uttarakhand Police) बन गए हैं. साथ ही लगभग 3000 कांस्टेबलों की हेड कांस्टेबल पद पर एक सप्ताह में पदोन्नति कर दी जाएगी. अपर उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलने से पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ा है.

उत्तराखण्ड पुलिस की विभिन्न शाखा और इकाईयों से कुल 1249 हेड कांस्टेबल प्रमोशन पाकर अपर उपनिरीक्षक बन गये हैं. इनमें नागरिक पुलिस पुरूष- 328, नागरिक पुलिस महिला- 32, अभिसूचना- 58, सशस्त्र पुलिस- 377, पीएसी- 422, एमटी- 23, आरमोरर- 07, घुड़सवार- 02) बने हैं. विभागीय कार्यवाही के चलते 19 कर्मियों का प्रमोशन रुका हुआ है. पदोन्नति के लिए हेड कांस्टेबल पद पर दो वर्ष की सेवा की अर्हता होने के कारण 482 हेड कांस्टेबल अपर उपनिरीक्षक के पद के लिए एलीजेबल नहीं हो पाए, जिस कारण यह पद रिक्त रह गए हैं. शासन से शिथिलीकरण लेकर इन पदों को भी भरने के प्रयास किये जाएंगे.

पढ़ें-चमोली सड़क हादसा: यात्रियों से भरी टाटा सूमो खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत 12 की मौत

डीजीपी अशोक कुमार ने सभी पदोन्नत पुलिस कर्मियों को बधाई दी. साथ ही कहा कि पुलिस जवानों की ग्रेड-पे की समस्या का समाधान करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा अपर उपनिरीक्षक का नया पद सृजित करते हुए 1750 पद स्वीकृत किये. इसके बाद विभागीय चयन समिति द्वारा प्रमोशन के लिए 1249 हेड कांस्टेबल उपयुक्त पाए गए. जिन्हें अपर उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान कर दी गयी है. अपर उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलने से पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ा है. नए विवेचक मिलने से विवेचना की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा. साथ ही सभी कांस्टेबल कम से कम अपर उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details