देहरादून: जिले में अपराध पर अकुंश लगाने के लिए ऑपरेशन मर्यादा चलाकर आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में रायपुर पुलिस ने मालदेवता और सोडासरोली स्थित नदी में शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य 20 व्यक्तियों से 9,000 रुपये चालान के तौर पर वसूले गए हैं.
मालदेवता और सोडासरोली में चलाया गया अभियान:एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत पर्यटक स्थलों पर शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत आज थाना रायपुर प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर पर्यटक स्थल मालदेवता और सोडासरोली में ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत अभियान चलाया गया. टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों, रेस्टोरेंट, होटल ढाबा और सोंग नदी में अभियान चलाकर चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान सोंग नदी में शराब पीने और शराब पीकर हुड़दंग करते हुए कई व्यक्ति पाए गए.