देहरादून: पिछले कई दिनों में चल रही चर्चा पर रेल मुख्यालय ने मोहर लगा दी है. जिससे आने वाले 10 दिनों तक रेल से सफर करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. देहरादून रूट पर दोहरी लाइन के काम को हरी झंडी मिल गई है. जिसके बाद हरिद्वार से लक्सर तक डबल लाइन का काम रविवार से शुरू होने जा रहा है. जिस कारण 12 ट्रेनें रद्द रहेगी और 4 ट्रेनों को बीच से चलाया जाएगा. वहीं अगले 10 दिनों के लिए सिर्फ 4 ट्रेनें ही देहरादून आ सकेंगी.
हरिद्वार से लक्सर पर चल रहे लाइन दोहरीकरण के कारण मुरादाबाद रेल प्रशासन में पिछले कई दिनों से रेल मुख्यालय को प्रपोजल भेज रखा था. लेकिन हर बार रेल मुख्यालय प्रपोजल को निरस्त कर देता था, लेकिन आज रेल मुख्यालय ने रेल के रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट को लेकर हरी झंडी दिखा दी है. जिससे रविवार से हरिद्वार और लक्सर के बीच दोहरीकरण लाइन का काम शुरू होने से 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक 12 ट्रैने रद्द और 4 ट्रेनों को बीच रास्ते से चलाया जाएगा. वहीं, देहरादून में सिर्फ जनशताब्दी, काठगोदाम, नंदादेवी ओर मसूरी एक्सप्रेस ही आएगी. त्योहार सीजन के चलते ट्रैने रद्द होने के कारण रेल में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.