उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू, 3.92 लाख बच्चों को लगेगा कोविड टीका - national vaccination day in Uttarakhand

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर देश के साथ-साथ उत्तराखंड में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए भी कोविड वैक्सीनेशन की शुरूआत की गई. प्रदेशभर में टीका केंद्रों पर पहुंचे बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया.

children-got-covid-vaccination-in-uttarakhand
बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू

By

Published : Mar 16, 2022, 5:52 PM IST

हल्द्वानी/बागेश्वर/रुद्रप्रयाग: देश के साथ-साथ आज से उत्तराखंड में भी 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है. बच्चों को दी जाने वाली कोविड-19 वैक्सीन का नाम कार्वी वैक्स है. गौरतलब है कि इससे पहले 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों और व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाया जा रहा था. वहीं, बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर परिजनों में खुशी देखी जा रही है. क्योंकि इससे बच्चों को कोविड से लड़ने की ताकत मिलेगी.

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस अवसर पर देहरादून में डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया. स्वास्थ्य महानिदेशक ने नियमित टीकाकरण एवं पल्स पोलियो अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम, आशा और एचवी को भी सम्मानित किया.

उत्तराखंड में 12 से 14 आयु वर्ग के 3.92 लाख बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवच मिलेगा. आज से प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को चार लाख से अधिक कार्वी वैक्स टीके भेज गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों, अस्पतालों में बच्चों को कार्वी वैक्स की पहली डोज लगाई गई. इसके अलावा पहले से चल रहे टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है. विभाग ने 3.92 लाख बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है.

बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू

डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि आज से 12 साल से 14 साल के बच्चों को वेक्सिनेशन करना शुरू कर दिया है. प्रदेश के सभी जिलों में बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीन लगने से बच्चों का काफी हद तक कोरोना से बचाव होगा. हम भारत सरकार का धन्यवाद करते है कि उन्होंने हमें वैक्सीन दी. हमारे प्रदेश के करीब 3 लाख 92 हजार बच्चे है, जिनको वैक्सीन लगनी है.

12 से 14 आयु के बच्चों की संख्या:उत्तराखंड के 13 जिलों में 12 से 14 आयु के बच्चों के आंकड़े पर नजर डाले तो अल्मोड़ा में 19,822, बागेश्वर में 8,734, चमोली में 13,356, चंपावत में 9,684, देहरादून में 72,421, हरिद्वार में 79,650, नैनीताल 38,527, पौड़ी में 21,856, पिथौरागढ़ में 16,307, रुद्रप्रयाग में 8,325, टिहरी में 20,432, ऊधम सिंह नगर में 70,974 और उत्तरकाशी में 11,913 बच्चों की संख्या में है. इस तरह से राज्य में करीब 3 लाख 92 हजार बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी.

वहीं, हल्द्वानी में टीकाकरण केंद्र खाली नजर आ रहे हैं. सुबह से काफी कम संख्या में बच्चे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे. माना जा रहा है कि होली के त्योहार को नजदीक देखते हुए वैक्सीन सेंटर पर बच्चे कम नजर आ रहे हैं. जिन बच्चों ने आज पहली बार वैक्सीन लगवाई वह काफी खुश नजर आ रहे हैं. बच्चों का कहना था कि उन्हें काफी पहले से वैक्सीन लगाने का इंतजार था. हल्द्वानी में वैक्सीनेशन सेंटर मिनी स्टेडियम में बनाया गया.

बागेश्वर जिले में भी 12 से ऊपर के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया गया. 12-14 आयु वर्ग में भी जल्द लक्ष्य पूरा करने के उद्देश्य को लेकर बागेश्वर में स्वास्थ्य विभाग जोर शोर से जुटा हुआ है. आज बागेश्वर, गरुड़ और कपकोट के 7 केंद्रों में बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीके लगाए गए. 21 मार्च के बाद टीकाकरण केंद्रों की संख्या में इजाफा किया जाएगा. शासन से जिले को 8,734 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य मिला है.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: मसूरी के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, सिविल एविएशन के अफसरों ने किया निरीक्षण

टीकाकरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद जंगपांगी ने बताया कि इन दिनों होली चल रही है. जिसे देखते हुए फिलहाल तीन तहसीलों के नगर क्षेत्र में ही टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. आज जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर, मंडलसेरा के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज गरूड़, राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट और एंजल एकेडमी पब्लिक स्कूल में कोविड टीकाकरण शुरू हुआ है.

रुद्रप्रयाग जनपद में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन एएनएम और 6 आशा कार्यकत्रियों को पुरस्कृत किया गया. 12-14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीके शुक्ला के नेतृत्व में जनपद में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया है. जनपद में 12 से 14 आयु वर्ग के 8,325 बच्चों के कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: स्वास्थ्य विभाग ने 824 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर टीकाकरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. अगस्त्यमुनि ब्लाॅक में में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. भवानी प्रताप राणा ने संजू नौटियाल (सतेराखाल) को सर्वश्रेष्ठ एएनएम का पुरस्कार. जबकि अनीता देवी (कौशलपुर) और संगीता (पिल्लू) को प्रथम और द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

जखोली ब्लाॅक में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. यास्मिन निशा ने उमा करासी (सिद्धसौड़) को सर्वश्रेष्ठ एएनएम पुरस्कार और बबीता भट्ट (सेमा भरदार) और गीता (उत्तर्सू) को प्रथम और द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ऊखीमठ ब्लाॅक में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गोपाल सिंह सजवाण ने दर्शनी देवी (फाटा) को सर्वश्रेष्ठ एएनएम पुरस्कार तथा शाकांभरी (गहड़) और कविता देवी (करोखी) को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details