उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नगर निगम के कार्यकारणी बैठक में 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर - मेयर सुनील उनियाल गामा

देहरादून नगर निगम में कार्यकारणी की बैठक में 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी. इस बैठक में मेयर समेत 12 पार्षदों ने ही हिस्सा लिया.

Dehradun Executive meeting
देहरादून नगर निगम

By

Published : Sep 22, 2020, 5:09 PM IST

देहरादून:कोरोना काल के बीच नई योजनाओं को लेकर नगर निगम में सोमवार को बैठक हुई. 9 जनवरी को कार्यकारिणी चुनाव होने के बाद यह पहली बैठक हुई है. कार्यकारिणी बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे सहित सिर्फ 12 पार्षद सदस्य ही शामिल हुए.

कार्यकारणी बैठक में 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर.

कार्यकारिणी बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है.साथ ही स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर में स्मार्ट वेडिंग जोन बनाए जाएंगे. निगम 10 स्थानों पर वेडिंग प्वाइंट भी बनाने जा रहा है. इसके अलावा नगर निगम अपनी खाली जमीनों पर पर्यटन के लिहाज से एडवेंचर पार्क, होमस्टे और होटल जैसी परियोजनाओं का पीपीपी मोड में निर्माण किया जाएगा.

बैठक में इन 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर

  1. नई वार्डों में लगने वाली 65 हजार एलईडी लाइटों के अनुरक्षण की जिम्मेदारी ईईसीएल कंपनी 7 साल तक उठाएगी.
  2. पुराने 60 वार्डों में लगी एलईडी लाइटों पर 70 लाख रुपए की कीमत से टाइमर और स्विच लगाए जाएंगे.
  3. 100 वार्डों में नए सिरे से ठेले वालों का सर्वे कर सर्टिफिकेट बांटे जाएंगे.
  4. अमृत योजना का काम जल निगम से वापस लेकर दोबारा नगर निगम को देने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.
  5. गांधी पार्क में बनाए गए ओपन जिम के लिए ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा.
  6. हर वार्ड में आंचल दूध का एक काउंटर लगाया जाएगा, जिसमें निगम को किराया मिलेगा.
  7. नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जाएगी.
  8. नए वार्डों में स्मार्ट बस शेल्टर बनाए जाएंगे.
  9. कोरोना काल के चलते 1 अप्रैल से लॉकडाउन तक विज्ञापन कंपनियों का शुल्क माफ होगा.
  10. नगर निगम के अंतर्गत लगे पोल और क्योस्क के विज्ञापन टेंडर का शुल्क 25 प्रतिशत कम किए जाएगा.
  11. एचडीएफसी बैंक निगम के चार वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठान का जिम्मा लेगा.
  12. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत धोबी, नाई और मोची को भी ऋण मिलेगा.

पढ़ें- लोकसभा में बोले सांसद अजय भट्ट- महामारी विधेयक देगा सबको ताकत

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में 12 प्रस्ताव आए थे और सभी प्रस्तावों में सहमति बनी है. इसमें मुख्य विषय है कि जो नए वेडिंग जॉन और वेडिंग प्वाइंट बनने हैं, इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजना है. साथ ही नगर निगम की आर्थिक स्थिति के बारे में भी चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details