उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पीपीएस अधिकारियों का प्रमोशन, 12 ऑफिसर्स को मिला पदोन्नति का तोहफा, अब मिली ये पोस्टिंग - Promotion of PPS officers in Uttarakhand

Uttarakhand PPS officers Promotion उत्तराखंड के 12 पीपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. तीन पीपीएस अधिकारियों को एडिशनल SP पद पर प्रोन्नत किया गया है. इसके साथ ही सभी को नई पोस्टिंग भी मिली है. जिसमें मनोज ठाकुर हरिद्वार, पंकज गैरोला को देहरादून और बीर सिंह को उधम सिंह नगर में पोस्टिंग मिली है

Etv Bharat
उत्तराखंड में पीपीएस अधिकारियों का प्रमोशन

By

Published : Aug 18, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 9:06 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 12 पीपीएस अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं. शासन की तरफ से इन सभी 12 अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़ा आदेश जारी किया गया है. खास बात यह है कि इनमें से तीन पुलिस उपाधीक्षक को अपर पुलिस अधीक्षक के तौर पर पदोन्नति दी गई है.

उत्तराखंड में 12 पुलिस के अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. इसमें से तीन अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के तौर पर पदोन्नत हुए हैं, जबकि बाकी अधिकारियों का ग्रेड पे बढ़ा है. बता दें कि काफी लंबे समय से यह सभी अधिकारी अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में इन सभी अधिकारियों का इंतजार खत्म करते हुए अब इन्हें पदोन्नति दे दी गई है. शासन के स्तर पर इन सभी अधिकारियों की पदोन्नति से जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया है.

पीपीएस अधिकारियों का प्रमोशन.

पढ़ें-तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे सीएम धामी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री समेत उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

जिन अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं उसमें 3 पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल हैं, जिन्हें अब अपर पुलिस अधीक्षक श्रेणी दो के पद पर पदोन्नति दी गई है. इन अधिकारियों में पंकज गैरोला, मनोज कुमार ठाकुर और वीर सिंह का नाम शामिल है. उधर पुलिस अधिकारी संगीता, चंदन सिंह बिष्ट और भूपेंद्र सिंह को पुलिस उपाध्यक्ष के से पुलिस उपाधीक्षक ज्येष्ठ के पद पर पदोन्नत किया गया है.

इन अफसरों का हुई प्रमोशन.

रेनू लोहनी, उत्तम सिंह नेगी और स्वप्न किशोर सिंह का ग्रेड बढ़ाया गया है. यह तीनों ही अब अपर पुलिस अधीक्षक श्रेणी 2 से श्रेणी वन के लिए पदोन्नति किए गए हैं.इसके अलावा हरीश वर्मा, सुरजीत सिंह पवार और शाहजहां जावेद खान का भी ग्रेड पे बढ़ा है. इन तीनों ही पुलिस अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक श्रेणी 1 से अपर पुलिस अधीक्षक विशेष श्रेणी के पद पर पदोन्नत किया गया है.

Last Updated : Aug 19, 2023, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details