विकासनगर: कोतवाली क्षेत्र के पास कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ में पुलिस से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पुलिस एक मामला शांत कराने कुरैशी मोहल्ला पहुंची थी. इस दौरान मौके पर मौजूद भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. भीड़ पुलिस कर्मियों पर पूरी तरह हावी हो गई और उनकी वर्दी फाड़ने के साथ ही उनपर पथराव करने लगी. घटना में चौकी इंचार्ज डाकपत्थर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. मामले में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
विवाद शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, पत्थरबाजी कर फाड़ी वर्दी - attack on police
विकासनगर में कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
दरअसल, कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ में दो भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद हो गया था. जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई और उसके परिजनों को कमरे में बंधक बना लिया था. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो मौजूद भीड़ ने उनपर बुरी तरह हमला कर दिया. जिसमें चौकी इंचार्ज डाकपत्थर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.
कोतवाल प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस पर हमला होने की खबर मिलते ही वे पूरी फोर्स को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और बंधक बनाए गए युवक को कमरे से बाहर निकाला. साथ ही घायल पुलिसकर्मियों अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.