देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 97 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.61% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,681 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,059 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.08% है. वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण. ये भी पढ़ेंःHaridwar Hate Speech: स्वामी दिनेशानंद भारती को उत्तराखंड HC ने दी जमानत
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 7 नए मरीज मिले हैं. जबकि, अल्मोड़ा में 1, हरिद्वार में 3 और नैनीताल में 1 नया केस सामने आया है. इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. वहीं, प्रदेश में बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिला कोरोना मुक्त हो गए हैं.
उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन. उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 18,513 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 82,95,181 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,71,079 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,08,991 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,31,335 पहली डोज और 1,32,279 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.