देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार 8 सितंबर को कोरोना के 12 नए मामले मिले हैं. वहीं 34 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बुधवार को कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
12 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या 349 हो गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,43,151 मरीज मिले हैं. इसमें से 3,29,361 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में अभीतक कोरोना से 7,389 लोगों की मौत हुई है.
पढ़ें- कोरोना काल में स्क्रब टाइफस का सता रहा डर, जानें इसके लक्षण व बचाव
आज का आंकड़ा: बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा देहरादून में 4 और पिथौरागढ़ में तीन मरीज मिले हैं. वहीं चमोली, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में एक-एक मरीज मिला है.
वैक्सीनेशन:प्रदेश में बुधवार को 66,329 का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ के 15,12,146 लोगों को फुल वैक्सीनेशन हो चुका है. इसके अलावा 18+ में 4,92,861 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.