उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंगलवार को 12 नए कोरोना संक्रमित मिले, 10 स्वस्थ, 149 एक्टिव केस - UTTARAKHAND UPDATE NEWS

उत्तराखंड में मंगलवार (5 अक्टूबर) को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 10 मरीज स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल प्रदेश में 149 एक्टिव केस हैं.

corona-patients-found-in-uttarakhand
मंगलवार को 12 नए कोरोना संक्रमित मिले

By

Published : Oct 5, 2021, 6:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार (5 अक्टूबर) को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 10 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 149 है.

प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,43,596 मामले सामने आये हैं. इनमें से 3,29,946 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अबतक कोरोना से 7,395 मरीजों की मौत हुई है.

आज का आंकड़ा: मंगलवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 5 मामले सामने आए हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 2, चंपावत में 1, हरिद्वार में 1, पौड़ी में 1, पिथौरागढ़ में 1 और रुद्रप्रयाग में भी 1 कोरोना का एक नया मामला सामने आया हैं. इसके आलावा पिछले 24 घंटे अन्य जिलों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ेंःखुशखबरी: अब सभी श्रद्धालुओं के लिए खुले चारधाम, कोविड नियमों का करना होगा पालन

वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 39,583 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभीतक कुल 17,01,404 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 12,87,936 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details