उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

बुधवार को ऋषिकेश के शीशम झाड़ी में रहने वाले दो युवकों के रैपिड टेस्ट किए गए, जिनमें दोनों पॉजिटिव निकले. एहतियातन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके साथ परिवार में रहने वाले 19 लोगों के टेस्ट किए, जिनमें 10 और लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव निकली.

एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना संक्रमित
एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 22, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 5:50 PM IST

ऋषिकेश: मुनि की रेती क्षेत्र के शीशम झाड़ी में एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी को नरेंद्र नगर राजकीय चिकित्सालय के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है.

बुधवार को शीशम झाड़ी में रहने वाले दो युवकों के रैपिड टेस्ट किए गए, जिनमें दोनों पॉजिटिव निकले. एहतियातन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके साथ परिवार में रहने वाले 19 लोगों के टेस्ट किए, जिनमें 10 और लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव निकली.

ऋषिकेश में एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना संक्रमित

ये भी पढ़ें:कोरोना को लेकर सीएम तीरथ की आपात बैठक, लिए जा सकते हैं कड़े निर्णय

कोविड इंचार्ज डॉक्टर जगदीश जोशी ने बताया कि कुछ लोगों में संक्रमण के सिम्टम्स भी देखने को मिले हैं, इसलिए सभी मरीजों को नरेंद्र नगर स्थित राजकीय चिकित्सालय के कोविड सेंटर में भेजा गया है. डॉ. जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसलिए लोगों को सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोविड से जुड़े को लक्षण दिखते हैं तो उसे तत्काल चिकित्सक को दिखाना चाहिए. क्षेत्र में जगह-जगह कोविड-19 टेस्ट निःशुल्क किए जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 22, 2021, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details