उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: अचानक हाईवे पर आ धमका हाथी का झुंड, फिर... - उत्तराखंड में जानवरों का खतरा

ऋषिकेश-देहरादून रोड स्थित वन विभाग की चौकी के पास हाथियों का झुंड अचानक आ पहुंचा. इस झुंड में 9 बड़े हाथी और उनके साथ 3 बच्चे शामिल थे. इस दौरान सड़क पर किसी प्रकार की आवाजाही नहीं हो रही थी.

सड़क किनारे आया हाथियों का झुंड.

By

Published : Nov 20, 2019, 7:41 AM IST

ऋषिकेश: ऋषिकेश-देहरादून रोड स्थित वन विभाग की चौकी के पास 12 हाथियों का झुंड पहुंच गया. अचानक पहुंचे हाथियों के झुंड की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा.

सड़क किनारे आया हाथियों का झुंड.

पढ़ें:इस गेस्ट हाउस में कभी रुकते थे पर्यटक, आज है आवारा पशुओं का डेरा

अचानक सड़क पर पहुंचे झुंड में कई हाथी के बच्चे भी थे. गनीमत रही कि उस दौरान सड़क पर कोई आवाजाही नहीं हो रही थी. सर्दी का मौसम शुरू होते ही हाथियों की चहलकदमी तेज हो जाती है. हाथी ऋषिकेश से होते हुए शिवपुरी रेंज स्थित चोर पानी के जंगल में पानी पीने के लिए जाते हैं.

वन विभाग के अधिकारी मंसाराम गौड़ ने बताया कि 12 हाथियों का झुंड सड़क के किनारे आ गया था. जिसमें 9 बड़े हाथी और 3 हाथी के बच्चे शामिल थे. उन्होंने बताया कि जिस वक्त हाथियों का झुंड सड़क किनारे आया उस समय सड़क पर आवाजाही नहीं हो रही थी. वन विभाग की टीम में हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details