देहरादूनःप्रदेश के 12 जिलों के ग्राम पंचायतें आज से प्रशासक के हवाले हैं. हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी जिलों के त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल समाप्त हो गए हैं. जिसके बाद प्रदेश के 7491 ग्राम पंचायतों पर सभी प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गई है. इसके लिए संबंधित जिलाधिकारियों को बतौर प्रशासक नियुक्त किया गया है.
इस बार प्रदेश के 12 जिलों में पंचायतों के चुनाव सितंबर महीने में हो सकते हैं. प्रदेश के 12 जिलों में कुल 7491 ग्राम प्रधान, 55506 ग्राम पंचायत सदस्य, 2988 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 357 जिला पंचायत सदस्य चुने जाने हैं. इन सभी पदों के लिए चुनाव होना है.
वहीं, पंचायत राज महकमा प्रदेश के 12 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां करीब पूरा कर चुका है. बीते दिनों राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण का काम पूरा कर लिया था. साथ ही राज्य सरकार को आरक्षण तय करने के लिए पत्र भी भेजा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही राज्य सरकार आरक्षण की सूची भी भेज देगी. जिसके बाद निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव के कार्यक्रमों की लिस्ट जारी करेगा.