उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस विभाग में 12 सर्किल अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती - सर्किल अधिकारियों का तबादला

उत्तराखंड पुलिस विभाग में 12 सर्किल अधिकारियों का तबादला किया गया है. एसटीएफ कुमाऊं में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात पूर्णिमा गर्ग को सतर्कता सेक्टर देहरादून में नई तैनाती दी गई है. जबकि पुलिस मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ठाकुर को हरिद्वार ट्रांसफर किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2022, 7:37 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड पुलिस विभाग की ओर से 12 सर्किल अफसरों (circle officer) का ट्रांसफर आदेश जारी किया है. स्थानांतरित होने वाले 4 पुलिस उपाधीक्षकों (CO) को उनके स्वयं के अनुरोध पर नए स्थान में तैनाती दी गई है. जबकि 8 पुलिस उपाधीक्षकों को रिक्त स्थान सापेक्ष होने के कारण ट्रांसफर दिया गया है.

इनका हुआ ट्रासंफर-

  1. पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला वर्तमान तैनाती सतर्कता सेक्टर देहरादून से नवीन तैनाती जनपद उधमसिंह नगर, सर्कल ऑफिसर.
  2. पुलिस उपाधीक्षक शांतनु पराशर वर्तमान तैनाती जनपद नैनीताल, नवीन तैनाती पुलिस मुख्यालय, देहरादून.
  3. पुलिस उपाधीक्षक रीना राठौर वर्तमान तैनाती जनपद हरिद्वार, नवीन तैनाती आईआरबी द्वितीय.
  4. पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी वर्तमान तैनाती जनपद नैनीताल से नवीन तैनाती जनपद देहरादून.
  5. पुलिस उपाधीक्षक पूर्णिमा गर्ग वर्तमान तैनाती एसटीएफ कुमाऊं, नवीन तैनाती सतर्कता सेक्टर देहरादून.
  6. पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ठाकुर वर्तमान तैनाती पुलिस मुख्यालय से नवीन तैनाती जनपद हरिद्वार.
  7. पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार चंद्र वर्तमान तैनाती जनपद अल्मोड़ा से नवीन तैनाती जनपद उधम सिंह नगर.
  8. पुलिस उपाधीक्षक अनुज वर्तमान तैनाती सीबीसीआईडी देहरादून से नवीन तैनाती जनपद अल्मोड़ा.
  9. पुलिस उपाधीक्षक सुमित पांडे वर्तमान तैनाती जनपद पिथौरागढ़ से नवीन तैनाती एसटीएफ कुमाऊं.
  10. पुलिस उपाधीक्षक अभिनव चौधरी वर्तमान तैनाती जनपद चंपावत से नवीन तैनाती जनपद नैनीताल.
  11. पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली वर्तमान तैनाती जनपद उधम सिंह नगर से नवीन तैनाती जनपद पिथौरागढ़.
  12. पुलिस उपाधीक्षक संगीता वर्तमान तैनाती सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी से नवीन तैनाती जनपद चंपावत.
    ये भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक मामला: आरोपी महेंद्र से नकलचियों के बैंक चेक बरामद, हो सकती है कई गिरफ्तारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details