देहरादूनः कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार चारधाम यात्रा शुरू कर चुकी है. यात्रा के दौरान कोई घटना होने पर आपातकाली सेवा के लिए 108 भी मुस्तैद हो गई है. साथ ही मॉनसून सीजन में सड़क बंद होने की स्थिति में एंबुलेंस गाड़ियों में हर जरूरी सामान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिससे घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंचा जा सके. वहीं, चारधाम यात्रा के मुख्य स्थानों पर 12 एंबुलेंस तैनात की गई है.
108 सेवा के प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि चारधाम यात्रा के बदरीनाथ, गौरीकुंड समेत केदारनाथ में 12 एंबुलेंस लगाई गई हैं, जो 24 घंटे मुस्तैदी के साथ खड़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते गिने-चुने यात्री ही पहुंच रहे हैं. ऐसे में कम संख्या में ही 108 एंबुलेंस तैनात की गई है. जरूरत पड़ी तो 108 आपातकालीन सेवा को बढ़ाया जा सकता है.