ऋषिकेश: 114 साल की बुजुर्ग रतन देई लोकतंत्र के महापर्व को लेकर काफी खुश हैं. खुश हों भी क्यों न, वे 17वीं लोकसभा चुनाव का जो हिस्सा बनने जा रहीं हैं. रतन देई का कहना है कि वो आजादी के लिए होने वाले आंदोलनों में भी शामिल रही हैं. साल 1905 में जन्मी रतन देई 114 वर्ष की हो चुकी हैं और अभी भी खुद को बिल्कुल फिट मानती हैं.
पढ़ें- बीसी खंडूड़ी ने बेटे मनीष को दिया आशीर्वाद, कहा- अपनी योग्यता और विचारों से जीतेगा चुनाव
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड में आज मतदान होना है. मतदान को लेकर 114 वर्ष की रतन देई खासी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वे अपने मत का प्रयोग करने के लिए जरूर जाएंगी.
114 साल की बुजुर्ग रतनदेई कल करेंगी मतदान भोगपुर की रहने वाली रतन देई अपने बेटे के साथ रहती हैं. उनके बेटे की उम्र 83 साल है. रतन देई का कहना है कि वो आजादी के लिए होने वाले आंदोलनों में भी शामिल रही हैं, इसलिए उन्हें अपने वोट का मतलब पता है.
रतन देई बताती हैं कि उन्होंने मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को करीब से देखा है. पहले चुनाव में इतना शोर शराबा नहीं होता था, लेकिन जैसे-जैसे दौर बदला, सब कुछ बदलता गया. रतन देई हर चुनाव में भाग लेती आईं हैं.