ऋषिकेश: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते ऋषिकेश में गंगा नदी उफान पर बह रही है. गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. जिसके चलते रविवार रात गंगा के किनारे बसी चंद्रभागा बस्ती में पानी भर गया है. पानी भरने की वजह से एक घर में 11 लोग फंस गए . जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात घर से बाहर निकाला.
बता दें कि गंगा किनारे बसी बस्तियों में प्रशासन ने पहले से चेतावनी जारी की थी. लेकिन अचानक पानी भरने की वजह से लोगों को अपने घरों से निकलने का वक्त नहीं मिला. जिसके चलते पानी भरने से एक घर में 11 लोग फंस गए. रात के अंधेरे में एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को घर से बाहर निकाला.