उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए त्रिवेंद्र सरकार के कदम, 11 नए ग्रोथ सेंटर्स को दी मंजूरी - chief secretary utpal kumar singh latest news

उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों के रोजगार के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने अहम कदम उठाये हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए सरकार ने 11 नए ग्रोथ सेंटर्स को स्वीकृति दी है.

11-new-growth-centers-approved-by-trivandra-government-for-strengthening-rural-economy
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए त्रिवेंद्र सरकार के कदम

By

Published : May 31, 2020, 8:48 PM IST

देहरादून:ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. जिसमें आराकोट में मंडी परिषद के माध्यम से सेब का सोर्टिंग व ग्रेडिंग सेंटर, उत्तरकाशी में पैक हाउस सहित प्रदेश में तकरीबन 11 नए ग्रोथ सेंटर्स को सरकार ने स्वीकृति दी है.

उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 11 नए ग्रोथ सेंटर्स को मंजूरी दी है. इनमें पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में पक्षी पर्यटन, चमोली के गैरसैंण में मसाला व देवाल में शहद, नैनीताल के कोटाबाग में शहद और ऑर्गेनिक उत्पाद, रामगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण, अल्मोड़ा में नेचुरल फाइबर, उधम सिंह नगर के गदरपुर में मसाला, जसपुर में दुग्ध व उच्च गुणवत्ता की रजाई, उत्तरकाशी के रैथल में साहसिक पर्यटन पर आधारित ग्रोथ सेंटर स्थापित किए जाएंगे.

11 नए ग्रोथ सेंटर्स को मंजूरी.

पढ़ें-EXCLUSIVE: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित पूरा परिवार और दर्जनों भक्त कोरोना पॉजिटिव

इसी प्रकार भीमताल में बेकरी, रामनगर में सोवेनियर, बागजला में ऐंपण के ग्रोथ सेंटर को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है. इन ग्रोथ सेंटर से युवाओं और स्थानीय लोगों को आजीविका के अवसर मिलेंगे. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के अनुसार लॉकडाउन के बाद प्रदेश में बिगड़े आर्थिक हालातों को संभालने के साथ-साथ प्रदेश में लौटे प्रवासियों के रोजगार को लेकर सरकार के ये कदम निश्चित तौर से एक मील का पत्थर साबित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details