उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के 11 नए मामले मिले, 17 मरीज स्वस्थ हुए - उत्तराखंड कोरोना न्यूज

उत्तराखंड में सोमवार (20 सितंबर) को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.

उत्तराखंड में कोरोना
उत्तराखंड में कोरोना

By

Published : Sep 20, 2021, 6:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार (20 सितंबर) को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.

प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 267 है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,43,393 मामले सामने आये हैं. इसमें से 3,29,651 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में अबतक कोरोना से 7,390 मरीजों की मौत हुई है.

आज का आंकड़ा:सोमवार को प्रदेश में अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी और पिथौरागढ़ में कोरोना के दो-दो नए और बागेश्वर, देहरादून और नैनीताल में एक-एक नया मरीज मिला है.

पढे-हरिद्वार कुंभ कोविड फर्जी टेस्टिंग मामले में सुनवाई, HC ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

वैक्सीनेशन: प्रदेश में सोमवार को 73,891 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभीतक कुल 16,22,623 लोग फुली वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 90,5,656 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details