मसूरी: देहरादून जिले में सोमवार को कोरोना के 1857 नए मामले मिले है. वहीं मसूरी की बात की जाए तो यहां पर सोमवार को 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 222 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. कोरोना के नए मामले सामने के बाद सोमवार को मसूरी में दो नये स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिसमें से एक सैपलिंग स्टेट लंढौर व दूसरा ग्रीन लॉज लंढौर कैंट है.
10 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. मसूरी कोविड-19 के इंचार्ज डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि सोमवार को मसूरी में 111 आरटी पीसीआर टेस्ट और 67 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है. मसूरी के बासाघाट गांव से एक व्यक्ति मृत हालत में अस्पताल लाया गया था, जिसकी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में सभी सरकारी औपचारिकता करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
उन्होंने बताया कि मसूरी कोविड केयर सेंटर में वर्तमान में 24 ऑक्सीजन बेड हैं, जिनको 40 करने को लेकर कवायद की जा रही है. ताकि कोरोना मरीजों को कोई दिक्कत न हो. 18 से 44 वर्ष वालों का वैक्सीनेशन अभी मसूरी में शुरू नहीं हुआ है.
पढ़ें-कोरोना केस में कमी: पिछले 24 घंटे में 5541 नए संक्रमित, 4887 स्वस्थ, 168 ने दम तोड़ा
लंढौर बाजार की रौनक गायब
कोरोना के बढ़ते मामले के बाद प्रशासन ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. ऐसे में बाजारों की रौनक गायब हो गई है. लंढौर बाजार में कोरोना संक्रमण के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग सिर्फ रोजमर्रा की चीजें लेने ही घर से बाहर निकल रहे हैं. प्रशासन दुकानदारों से भी लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दे रहे हैं.