उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धामी के साथ 8 मंत्री लेंगे शपथ, इन विधायकों को आए फोन, ये चेहरे हो सकते हैं मंत्रिमंडल से बाहर - 11 ministers will take oath along with Pushkar Singh Dhami on 23 March

आज उत्तराखंड में धामी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. पार्टी नेताओं के मुताबिक 8 विधायकों को शपथ लेने के लिए फोन जा चुके हैं. वहीं, पार्टी ने पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर ऋतु खंडूड़ी पर मुहर लगाई है.

increase Womens participation in Dhami cabinet
कैबिनेट में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी

By

Published : Mar 22, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 1:08 PM IST

देहरादून:आज पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे है. देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाले धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ बीजेपी के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. वहीं, इस बार धामी कैबिनेट में महिलाओं की भागीदारी को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने संकेत दिए हैं. जिससे कैबिनेट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

इन मंत्रियों को आए फोन: पार्टी नेताओं के मुताबिक सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, चंदन राम दास, गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य और प्रेमचंद अग्रवाल को शपथ ग्रहण के लिए फोन जा चुके हैं. वहीं, पार्टी ने पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर ऋतु खंडूड़ी पर मुहर लगाई है. इस बार अरविंद पाडे, मदन कौशिक, बंशीधर भगत धामी कैबिनेट से बाहर हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:कल शपथ लेगी धामी सरकार 2.0, समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, इन दिग्गजों को भी बुलावा

Last Updated : Mar 23, 2022, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details