देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर धामी सरकार ने दायित्वों का पिटारा खोला है. इस बार धामी सरकार ने 11 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है. जिसमें चंडी प्रसाद भट्ट को सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि, विनोद उनियाल को राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह से अन्य नेताओं को भी दायित्व सौंपे गए हैं.
धामी सरकार ने फिर खोली दायित्वों की पोटली, 11 नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी, देखिए लिस्ट - दायित्वधारी नेता उत्तराखंड
Dhami Government Distributed Responsibilities in Uttarakhand धामी सरकार ने एक बार फिर से दायित्वों की पोटली खोली है. इस बार 11 नेताओं को दायित्व सौंपे हैं. इसमें कई नेताओं के नाम शामिल हैं. इससे पहले बीती 27 सितंबर को सीएम धामी ने 10 नेताओं को दायित्व सौंपे थे.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 14, 2023, 10:45 PM IST
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी संगठन के 11 बड़े नेताओं को बड़ी सौगात देते हुए उन्हें दायित्वों से नवाजा है. लंबे समय से दायित्वों को लेकर के मांग चली आ रही थी. इसके तहत श्याम वीर सैनी को प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति का उपाध्य बनाया गया है. राजकुमार को बागवानी विकास परिषद तो दीपक मेहरा को उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति का उपाध्य बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंःदायित्व बंटवारे से भाजपा नेताओं में बढ़ी नाराजगी! 'काउंटर' करने उतरे सीएम, कांग्रेस ने घेरा
बीजेपी के इन 11 बड़े नेताओं को सरकार में दिया गया दायित्व
- चंडी प्रसाद भट्ट, उपाध्यक्ष, अनुश्रवण समिति
- विनोद उनियाल, उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद
- श्याम वीर सैनी, उपाध्यक्ष, प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति
- राजकुमार, उपाध्यक्ष, बागवानी विकास परिषद
- दीपक मेहरा, उपाध्यक्ष, उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति
- विनय रोहिल्ला, उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति
- उत्तम दत्ता, उपाध्यक्ष, उत्तराखंड मत्स्य पालक विकास अभिकरण
- दिनेश आर्य, उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद
- गणेश भंडारी, उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति
- डॉ. देवेंद्र भसीन, उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति
- विश्वास डाबर, उपाध्यक्ष, अवस्थापना अनुसरण परिषद