उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ANNIVERSARY SPECIAL: साक्षी और एम एस धोनी को मिलाया था कॉमन फ्रेंड ने - Dhoni and Sakshi wedding

महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी सिंह रावत की लव लाइफ और शादी की कहानी पूरी फिल्मी है. किसी आम बॉलीवुड फिल्म की तरह दोनों बचपन में मिले और फिर बिछड़ गए. सालों बाद एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और फिर शुरू हुआ दोनों के बीच प्यार का अनमोल रिश्ता.

Mahendra Singh Dhoni and Sakshi
साक्षी और एम एस धोनी को मिलाया था कॉमन फ्रेंड ने

By

Published : Jul 4, 2020, 2:54 PM IST

देहरादून/रांची:भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी आज यानी 4 जुलाई को अपनी 10वीं मैरिज एनिवर्सरी मना रहे हैं. 2010 में दोनों शादी के बंधन में बंधकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे को हो गए. क्रिकेट की दुनिया में ये कपल एक बेहतरीन कपल के तौर पर जाना जाता है.

साक्षी और एम एस धोनी को मिलाया था कॉमन फ्रेंड ने.

कॉमन फ्रेंड ने मिलाया

4 जुलाई 2010 इस दिन धोनी शादी के बंधन में बंध गए. धोनी इस बार शादी की 10वीं सालगिरह मना रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी सिंह रावत की लव लाइफ और शादी की कहानी पूरी फिल्मी है. किसी आम बॉलीवुड फिल्म की तरह दोनों बचपन में मिले और फिर बिछड़ गए. सालों बाद एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और फिर शुरू हुआ दोनों के बीच प्यार का अनमोल रिश्ता.

महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी.

बचपन से थी दोस्ती

दरअसल, धोनी के पिता पान सिंह और साक्षी के पिता आरके सिंह रांची में कंपनी मेकॉन में साथ काम करते थे. इसी दौरान रांची के जवाहर विद्या मंदिर में कुछ समय के लिए धोनी और साक्षी ने अपनी पढ़ाई एक साथ की थी. हालांकि, धोनी स्कूल में सीनियर थे. आरके सिंह को नौकरी के सिलसिले में रांची छोड़ना पड़ा और दोनों के रास्ते जुदा हो गए. लंबे अरसे बाद किस्मत दोनों को एक बार फिर करीब ले आई.

महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी.

ये भी पढे़ं:जयंती स्पेशल: सर जॉर्ज एवरेस्ट ने मसूरी में रहकर की थी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की खोज

कोलकाता के एक होटल में हुई मुलाकात

साल 2007 में टीम इंडिया के साथ धोनी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए कोलकाता पहुंचे थे. यहां के एक होटल में धोनी के दोस्त युद्धजीत दत्ता ने साक्षी से मुलाकात करवाई. इसके बाद इनका प्यार परवान चढ़ा और दोनों करीब तीन साल तक डेट करते रहे. आखिरकार साक्षी और धोनी ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का होने का फैसला लिया. देहरादून के एक होटल में 3 जुलाई को दोनों की सगाई हुई और अगले दिन शादी हो गई.

साक्षी और धोनी की लव लाइफ बेहद रोमांटिक है. दोनों की बेटी जीवा भी बहुत क्यूट है. साक्षी अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर धोनी और जीवा के साथ वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं. फिलहाल, कोरोना के कारण पिछले 3 महीने से धोनी पूरे परिवार सहित अपने होमटाउन में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details