उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 'लापता' हैं 109 डॉक्टर, विभाग बढ़ाएगा इनकी मुश्किलें - DG Health Shailaja Bhatt

उत्तराखंड में स्वास्थ्य की क्या स्थिति है ये किसी से छिपी नहीं है. हैरानी की बात ये है कि प्रदेश में जहां डॉक्टरों की भारी कमी है. लेकिन 109 डॉक्टर ऐसे हैं, जो कई सालों से अपने काम पर ही नहीं आए. यानी की प्रदेश में पिछले कई सालों से 109 डॉक्टर बिना बताए अनुपस्थित हैं. (DG Health Shailaja Bhatt)

Uttarakhand
उत्तराखंड

By

Published : Dec 15, 2022, 3:37 PM IST

जानकारी देतीं डीजी हेल्थ शैलजा भट्ट.

देहरादून:उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तैनात 109 डॉक्टर पिछले कई साल से लापता चल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई इनपर नहीं की गई है. दरअसल, ये 109 वो डॉक्टर हैं, जो पिछले कई सालों से न तो अपने काम पर गये और न ही विभाग के नोटिस का कोई जवाब दिया है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पतालों में तैनात 109 डॉक्टर अनुपस्थित चल रहे हैं. इन 109 डॉक्टर्स में से सबसे अधिक उधमसिंह नगर जिले के 20 डॉक्टर अनुपस्थित चल रहे हैं. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में 2,856 पद स्वीकृत हैं, जिसमे से 2512 डॉक्टर कार्यरत हैं और 344 पद रिक्त हैं. (Doctor absent in Uttarakhand)

बर्खास्त होंगे अनपस्थित डॉक्टर: डीजी हेल्थ शैलजा भट्ट ने अनुपस्थित डॉक्टरों को लेकर कहा कि ऐसे डॉक्टर जो लंबे समय से अपने काम पर नहीं हैं. उनको नोटिस दिये गये हैं. संतोषजनक जवाब न मिलने पर ऐसे डॉक्टरों पर जल्द बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी.

जिलेवार अनुपस्थित डॉक्टर

जिला डॉक्टर अनुपस्थित
उधमसिंह नगर 20
हरिद्वार 15
पौड़ी 13
अल्मोड़ा 12
देहरादून 10
टिहरी 9
उत्तरकाशी 6
नैनीताल 5
बागेश्वर 5
चंपावत 4
पिथौरागढ़ 4
रुद्रप्रयाग 3
चमोली 3

ABOUT THE AUTHOR

...view details