मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं. जिसको लेकर माल रोड का सौंदर्यीकरण और डांस लाइट लगाने की योजना है. जिसको लेकर संबंधित विभाग द्वारा जगह को चिन्हित किया जा रहा है. मसूरी के ऐतिहासिक मेथोडिस्ट चर्च पर फसाड लाइट लगाई जा रही है. इसके साथ ही मसूरी के मुख्य चौक झूला घर पर 108 फीट लंबा राष्ट्र ध्वज लगाने की तैयारी की जा रही है.
गणेश जोशी के मुताबिक लॉकडाउन के कारण मसूरी का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है. जिसको लेकर लोग काफी परेशान हैं. अनलॉक में पर्यटकों की आवाजाही भी बहुत कम हो गई है. उन्होंने कहा कि लोगों की मदद करने की वह लगातार प्रयास कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि बिजली पानी के साथ उन से लिए जाने वाले करों में छूट दी जाए. विधायक गणेश जोशी के मुताबिक जल्द ही लोगों की मांगों को शासन के समक्ष उठाया जाएगा और हर संभव मदद की जाएगी.
गणेश जोशी ने बताया कि मसूरी छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में वे शामिल हुए. जिसमें छावनी परिषद के विकास को लेकर कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई है. मसूरी छावनी परिषद क्षेत्र में आधुनिक शौचालय के निर्माण, मुख्य पार्क का सौंदर्यीकरण के साथ रोड के चौड़ीकरण पर सहमति बनाई गई है. जिसका प्रस्ताव जल्द ही अधिकारी देंगे.