देहरादून:पिछले कई दिनों से 108 एंबुलेंस सेवा से निकाले गए कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर परेड ग्राउंड में धरना दे रहे हैं. गुरुवार को कर्मचारियों ने परेड ग्राउंड से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल रैली निकाली. इस दौरान पूर्व 108 कर्मचारियों ने सड़क पर चल रहे लोगों से भीख मांगकर राज्य सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जताया.
भीख मांगने निकले 108 सेवा के पूर्व कर्मचारी कर्मचारी संगठन के नेता रमेश डंगवाल ने कहा कि सरकार ने टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से 717 कर्मचारियों को सड़क पर लाने का काम कर दिया. साथ ही जिन कर्मचारियों को बेरोजगार किया गया उनका दो माह का वेतन भी रोक लिया गया.
उन्होंने बताया कि वेतन रुकने से कर्मचारियों के परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. अगर सरकार नहीं जागेगी तो आगामी समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. रमेश डंगवाल ने बताया कि आगामी 19 मई को निकाले गए 108 कर्मचारी हाई कोर्ट में केस दायर करने की तैयारी कर रहे हैं.
वहीं कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने आंदोलनकारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार ने सैकड़ों परिवारों के हाथों में भीख कटोरा थमाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भिक्षा मांगकर आंदोलन करना इस बात का संकेत है कि नेताओं द्वारा पहले वोट की भीख मांगी जाती है और फिर सत्ता में आते ही राज्य के बेरोजगारों को भीख मांगने के लिए मजबूर कर दिया जाता है.
बता दें कि नई कंपनी में समायोजित करने की मांग को लेकर कंपनी के पूर्व 108 फील्ड कर्मचारी परेड ग्राउंड के पास धरना दे रहे हैं. सरकार का कोई फैसला ना आने तक उन्होंने आंदोलन जारी रखने की बात कही है. वहीं इस आंदोलन में प्रदेश भर के 717 कर्मचारी शामिल हैं.