देहरादून:शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right to Education) के तहत होने वाले दाखिलों को लेकर आज ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया संपन्न की गई, जिसके तहत इस शैक्षिण सत्र 2021-22 में प्रदेश के सभी 13 जनपदों के 10,585 बच्चों को अलग-अलग स्कूलों में दाखिला मिल सकेगा.
गौर हो, आरटीई के तहत दाखिला हासिल करने के लिए इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से आवेदन प्राप्त किए गए थे, जिसके तहत 14,327 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए थे. वहीं, 2236 आवेदन ऑफलाइन प्राप्त किए गए थे. इस तरह कुल ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त कुल 16,563 आवेदनों में से आज लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से 10,585 बच्चों का चयन किया गया .
अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया की ऑनलाइन लॉटरी का परिणाम उत्तराखंड की आरटीई की वेबसाइट www.rte121c-ukd.in पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 011-40845192 में जाकर भी आरटीई के तहत दाखिले के संबंध में जानकारी ली जा सकती है.