उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षण सत्र 2021-22: प्रदेश के 10,585 बच्चों को RTE के तहत मिलेगा दाखिला - ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया संपन्न

आरटीई के तहत होने वाले दाखिलों को लेकर आज ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया संपन्न की गई, जिसके तहत सभी 13 जनपदों के 10,585 बच्चों को अलग-अलग स्कूलों में दाखिला मिल सकेगा.

Right to Education Act
शिक्षा का अधिकार

By

Published : Jul 6, 2021, 5:21 PM IST

देहरादून:शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right to Education) के तहत होने वाले दाखिलों को लेकर आज ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया संपन्न की गई, जिसके तहत इस शैक्षिण सत्र 2021-22 में प्रदेश के सभी 13 जनपदों के 10,585 बच्चों को अलग-अलग स्कूलों में दाखिला मिल सकेगा.

गौर हो, आरटीई के तहत दाखिला हासिल करने के लिए इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से आवेदन प्राप्त किए गए थे, जिसके तहत 14,327 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए थे. वहीं, 2236 आवेदन ऑफलाइन प्राप्त किए गए थे. इस तरह कुल ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त कुल 16,563 आवेदनों में से आज लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से 10,585 बच्चों का चयन किया गया .

ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया संपन्न

अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया की ऑनलाइन लॉटरी का परिणाम उत्तराखंड की आरटीई की वेबसाइट www.rte121c-ukd.in पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 011-40845192 में जाकर भी आरटीई के तहत दाखिले के संबंध में जानकारी ली जा सकती है.

पढ़ें- चारधाम यात्रा के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची धामी सरकार, दायर की विशेष अनुमति याचिका

13 जनपदों में चयनित बच्चों की सूची

जनपद आवेदन चयनित बच्चे
अल्मोड़ा 608 493
चमोली 129 111
देहरादून 5979 2711
हरिद्वार 1429 933
नैनीताल 1716 1233
उधम सिंह नगर 4466 3009
बागेश्वर 283 254
चंपावत 518 470
पौड़ी 592 555
पिथौरागढ़ 387 384
रुद्रप्रयाग 72 51
टिहरी 84 84
उत्तरकाशी 300 297

आरटीई के तहत आरक्षण का प्रावधान

बता दें, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत देश के प्रत्येक निजी स्कूलों में 25% सीटें गरीब परिवारों से आने वाले बच्चों के दाखिले के लिए आरक्षित रखने का प्रावधान है. इसके साथ ही इस अधिनियम के तहत कमजोर एवं अप वंचित वर्ग के बच्चों में 50% बालिकाओं के दाखिले को भी अनिवार्य किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details