देहरादून: प्रदेश में मॉनसून की बारिश लगातार जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश में कई छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई शाम 5 बजे तक प्रदेश में 103 छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है.
उत्तरकाशी जिले में लमगांव घनसाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग साड़ा के पास 18 जुलाई को बादल फटने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ था. जहां पर पुल बनाने की कार्यवाही जारी है. वहीं इसके अलावा उत्तरकाशी में 8 ग्रामीण मोटर मार्गबंद हैं. जिन्हें खोलने का काम जारी है. देहरादून जिले में 2 राज्य मार्ग और 14 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं.
पढ़ें-पुलिस ग्रेड पे: विरोध करने वाले पुलिस परिवारों पर कार्रवाई की तलवार, 20 परिवार चिह्नित
चमोली जिले में ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग NH-58 यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है. वहींं, इसके अलावा चमोली में 21 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं. हरिद्वार जिले में गंगा नदी का जलस्तर 292.55 मीटर पर है. जबकि खतरे का स्तर 294.00 मीटर है.
पढ़ें-उत्तराखंड में 6 माह के लिए एस्मा लागू, ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित
रुद्रप्रयाग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 107 रामपुर के समीप मलबा आने के कारण बंद है. वहीं, इसके अलावा एक ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हैं. जिसे खोलने के प्रयास जारी हैं. पौड़ी जिले में 23 ग्रामीण सड़कें अलग-अलग जगहों पर बंद हैं. जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग लगातार काम कर रहा है.