उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा - 101 फीट ऊंचा तिरंगा

उत्तराखंड विधानसभा भवन में कल 101 फुट ऊंचा झंडा फहराया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिसकी रिहर्सल आज विधानसभा प्रशासन की ओर से की गई.

Dehradun Latest News
देहरादून हिंदी न्यूज

By

Published : Oct 15, 2020, 12:47 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा भवन में कल 101 फीट ऊंचा झंडा फहराया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसका शिलान्यास किया था. अब 16 अक्टूबर को 101 फुट ऊंचे तिरंगे का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा. विधानसभा प्रशासन की ओर से आज झंडा फहराये जाने की रिहर्सल की गई.

उत्तराखंड विधानसभा में कल फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा.

गौर हो, बीते दिनों विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके चलते 21 सितंबर विश्व शांति दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. हालांकि, विधानसभा प्रशासन ने विश्व शांति दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में 101 फीट ऊंचा तिरंगा फहराए जाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली थी.

पढ़ें- जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी

पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इसकी जानकारी भी दी थी. उन्होंने बताया था कि 16 अक्टूबर को 101 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा. इसके बाद नगर में शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details