उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा में शान से फहराया गया 101 फीट ऊंचा तिरंगा

उत्तराखंड विधानसभा भवन में शुक्रवार को 101 फीट ऊंचा झंडा फहराया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में मंत्रीगण मौजूद रहे.

Tricolor hoisted in Uttarakhand assembly
उत्तराखंड विधानसभा में फहराया गया तिरंगा

By

Published : Oct 16, 2020, 3:23 PM IST

देहरादून: शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा में 101 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित कई मंत्री उपस्थित रहे. उत्तराखंड विधानसभा अब से 101 फीट ऊंचे तिरंगे की वजह से पहचानी जाएगी. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सहित कार्यक्रम में मौजूद मंत्रियों ने अपनी सरकार में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के संबंध में अपने विचार लोगों के सामने रखा.

उत्तराखंड विधानसभा में फहराया गया 101 फीट ऊंचा तिरंगा.

ये भी पढ़ें:बड़ा खुलासा: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक, CM ने की तारीफ

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड सैन्यभूमि के रूप में भी पहचाना जाता है. ऐसे में विधानसभा में फहराया गया तिरंगा हमें प्रेरणा देता रहेगा. विधानसभा अध्यक्ष के मुताबिक सिंचाई विभाग के माध्यम से 101 फीट ऊंचे तिरंगे का रखरखाव किया जाएगा और सिंचाई विभाग के माध्यम से ही इसे विधानसभा में लगाया गया है. उन्होंने कहा कि उनका एक पुराना सपना था कि उत्तराखंड विधानसभा में 24 घंटे एक ऊंचा और बड़ा तिरंगा लहराता रहे, जो आज साकार हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details