देहरादून:राज्य सहकारिता भवन मियांवाला देहरादून में आज 100 वां अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन भी हुआ. इस दौरान सहकारिकता निबंधक आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि आजादी में सहकारिता का बड़ा योगदान रहा है. 1904 में सहकारिता का एक्ट बना था. इसका उद्देश्य सबको मिल जुलकर साथ चलने का है. उन्होंने कहा प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय सेवा केन्द्र में विकसित करना है. यह काम राज्य में बड़ी तेजी से हुआ है.
बता दें कि देश भर की तरह उत्तराखंड में भी सहकारिता के जरिए किसानों को प्रोत्साहित करने और उन्हें कृषि सेक्टर में बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम किया जा रहा है. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के मौके पर आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि मिलेट मिशन योजनान्तर्गत प्रदेश में परम्परागत कृषि के उत्थान हेतु पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित मंडुवा, झंगोरा, राजमा, चौलाई का सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर क्रय कर किसानों की उपज का उचित मूल्य प्रदान किया जा रहा है.