उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुनिकीरेती में लहराएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा, नीचे लगाई जाएंगी खास आकृतियां - मुनि की रेती नगर पालिका

चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार ऋषिकेश से सटे मुनिकीरेती के सुमन पार्क में 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया जाएगा. यह झंडा 30 फीट लम्बा और 20 फीट चौड़ा होगा.

तिरंगा
तिरंगा

By

Published : Jan 8, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 2:22 PM IST

ऋषिकेशःमुनिकीरेती-ढालवाला नगर पालिका एक अनोखी मुहिम शुरू करने जा रहा है. यहां प्रदेश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा लगने जा रहा है. लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने और ढालवाला के सुमन पार्क को सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित करने के लिए यहां 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है. यह झंडा फरवरी माह में लगा दिया जाएगा. इस झंडे को राजस्थान से मंगवाया जा रहा है. साथ ही इस झंडे के नीचे राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह की आकृतियां लगवाई जाएंगी.

मुनिकीरेती में लहराएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा.

नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने दिल्ली के कनाट प्लेस गए थे, जहां उन्होंने 100 फीट ऊंचे तिरंगे को देखा. जहां पर लोग झंडे के नीचे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे और भारत माता की जय के जयकारे लगा रहे थे. उसी समय उन्होंने मन बनाया कि क्यों न वे अपने क्षेत्र में भी इसी तरह का तिरंगा झंडा लगाएं, ताकि लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हो.

उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ ऋषिकेश और ढालवाला की जनता ही नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु भी आते हैं. उनका कहना था कि जब पर्यटक यहां आएंगे तो उनके लिए ये आकर्षण का केंद्र होगा और लोग यहां पर भी रुककर सेल्फी लेंगे.

पालिका अध्यक्ष ने बताया कि सुमन पार्क में लगने वाला तिरंगा राजस्थान में तैयार किया जा रहा है. यह झंडा पैराशूट के कपड़े का बनाया जा रहा है. यह कपड़ा काफी हल्का और मजबूत होता है. यह झंडा 30 फीट लम्बा और 20 फीट चौड़ा होगा.

यहां भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की पहली ई-कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

उन्होंने बताया कि इस झंडे के नीचे राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह की आकृतियां भी लगाई जाएंगी. यहां लगने वाली आकृतियां लखनऊ में तैयार की जा रही हैं. जिसमें राष्ट्रीय पशु, पक्षी, खेल और भारतीय रुपए की आकृतियां शामिल हैं. इस पूरे कार्य में लगभग 14 लाख रुपये खर्च होंगे.

Last Updated : Jan 8, 2020, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details