उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला योजना के तहत अवमुक्त की गई 100 करोड़ धनराशि, विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार - funds released after approval of CM for districts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह के अनुमोदन के बाद आज जिला योजना के तहत 100 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई.

100 crore funds released for  districts after approval of CM
जिला योजना के तहत अवमुक्त की गई ₹100 करोड़ धनराशि

By

Published : Sep 28, 2020, 9:04 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर आज जिला योजना के सभी जिलों के लिए कुल 100 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की गयी. मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला योजना के लिए प्राविधानित 665 करोड़ 50 लाख रूपए के सापेक्ष 350 करोड़ रूपए की धनराशि पहले ही अवमुक्त की जा चुकी है. अब मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद 100 करोड़ रुपए और अवमुक्त किए गये हैं.

अवमुक्त की गई धनराशि से जिलों में विकास कार्यों को रफ्तार दी जा सकेगी. इसमें विभिन्न जिलों के लिए अलग-अलग मद जारी होंगे.

जिलेवार जारी होने वाली राशि की जानकारी

जिला अवमुक्त राशि
नैनीताल 7 करोड़ 2 लाख 20 हजार 160 रुपए
ऊधमसिंह नगर 7 करोड़ 42 लाख 18 हजार 140 रुपए
अल्मोड़ा 7 करोड़ 47 लाख 74 हजार 250 रुपए
पिथौरागढ़ 7 करोड़ 17 लाख 98 हजार 10 रुपए
बागेश्वर 5 करोड़ 96 लाख 54 हजार 70 रुपए
चम्पावत 5 करोड़ 83 लाख 76 हजार 520 रुपए
देहरादून 9 करोड़ 94 लाख 98 हजार 200 रुपए
पौड़ी 11 करोड़ 98 लाख 84 हजार 490 रुपए
टिहरी 9 करोड़ 51 लाख 45 हजार 110 रुपए
चमोली करोड़ 42 लाख 92 हजार 990 रुपए
उत्तरकाशी 7 करोड़ 65 लाख 77 हजार 750 रुपए
रुद्रप्रयाग 5 करोड़ 81 लाख 81 हजार 120 रुपए
हरिद्वार 6 करोड़ 73 लाख 79 हजार 190 रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details