उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आया 10 साल का मासूम, दर्दनाक मौत - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

ऋषिकेश में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां चंद्रभागा नदी के किनार ट्रक धोने को लेकर पहुंचे एक ड्राइवर ने 10 साल के बच्चे को कुचल दिया. जिसके कारण बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Crime news rishikesh
ट्रक की चपेट में आया 10 साल का मासूम

By

Published : Jul 24, 2022, 3:06 PM IST

ऋषिकेश:चंद्रभागा नदी के किनारे एक 10 साल के बच्चे की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 11:00 बजे एक ड्राइवर ट्रक की धुलाई के लिए बीटीसी परिसर के पीछे चंद्रभागा नदी के किनारे पहुंचा. इस दौरन नदी में खेल रहे कुछ बच्चे अचानक सड़क पर आ गए. जिन्हें बचाते समय एक 10 साल का बच्चा ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया. वहीं, बच्चे की चीख पुकार सुनकर आसपास में मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और देखा की लहूलुहान हुए बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. जिसके बाद लोगों ने भाग रहे ट्रक ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया.

पढ़ें-हरिद्वार में कांवड़ियों की बाइकों में लगी आग, 12 से अधिक मोटरसाइकिलें जलकर राख

वहीं, पुलिस को सूचना देकर तत्काल घटनास्थल पर बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. बीटीसी चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि बच्चे का नाम निवास है और वह लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, तीन भाइयों में वह सबसे छोटा था. बच्चे के माता पिता नदी किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते हैं, जो बाजार में छोटी मोटी मजदूरी का काम करते हैं. ऐसे में मृतक के पिता ने पुलिस को ट्रक ड्राइवर के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details