उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिकअप की चपेट में आया 10 साल का मासूम, दर्दनाक मौत

बीती शाम चूना भट्टा के पास एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से 10 साल के सोहेल की मौके पर ही मौत हो गई.  हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गये. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पतला पहुंचाया.

कांसेप्ट फोटो.

By

Published : Apr 26, 2019, 6:53 AM IST

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के चूना भट्टा के पास एक दुर्घटना में 10 साल के मासूम की मौत हो गई. जिस गाड़ी की चपेट में आने से बच्चे की मौत हुई उसके मालिक और मृतक के परिजन दोनों के परिजन एक ही परिवार से हैं. जिस कारण परिजनों के आग्रह पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

दरअसल, बीती शाम चूना भट्टा के पास एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से 10 साल के सोहेल की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गये. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पतला पहुंचाया.

थाना रायपुर प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि एक ही परिवार होने के कारण परिजनों ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करवाई है. जिलाधिकारी के लिखित आदेश के बाद शव को बिना पोस्टमार्टम किये परिजनों के हवाले कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details