देहरादूनःपुलिस महकमे में कई उप निरीक्षक यानी सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है. यह तबादला देहरादून जिले में हुआ है. जहां जिले के विभिन्न थाने और चौकियों में तैनात 10 उप निरीक्षकों का फेरबदल (Transfer of Sub Inspectors) किया है. इस बावत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने बताया कि सभी उप निरीक्षकों को तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना होने के निर्देश दिए गए हैं. तबादले की बात करें तो उप निरीक्षक जयवीर सिंह को चौकी प्रभारी डाकपत्थर से चौकी प्रभारी सभावाला भेजा गया है. जबकि, उप निरीक्षक अर्जुन गुसाईं को चौकी प्रभारी मयूर विहार से चौकी प्रभारी डाकपत्थर भेजा गया है. वहीं, उप निरीक्षक प्रवेश रावत को चौकी प्रभारी सभावाला से चौकी प्रभारी नालापानी तैनात कर दिया गया है.