देहरादून: उत्तराखंड में अनारक्षित श्रेणी के गरीब छात्रों को भी उच्च शिक्षा में आरक्षण का लाभ मिलेगा. उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सवर्ण वर्ग के गरीब छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. प्रदेश सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद अब विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में न केवल सीटें बढ़ जाएंगी, बल्कि 10 प्रतिशत आरक्षण के चलते गरीब सवर्णों को भी इसका फायदा होगा.
सवर्ण आरक्षण को लेकर जारी हुआ आदेश. पढ़ें- देहरादून: विक्रमों के रंग पर खड़ा हुआ विवाद, अधिकारी करेंगे अब ये काम
खास बात यह है कि डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालयों में आरक्षित सीटों से अतिरिक्त गरीब सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाएंगी. इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. इससे पहले शासन ने भी इस पर आदेश जारी कर लाभ दिए जाने की बात कही थी.
पढ़ें- कांजी हाउस मामला: कांग्रेस का तंज- बीजेपी सरकार न तो बेटी बचाना चाहती है न गाय
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड 10 प्रतिशत गरीब सवर्णों को आरक्षण देने वाला पहला राज्य बन गया है. प्रदेश में छात्रों को आरक्षण देने के लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं.