उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खतरे की घंटी! मसूरी में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, सभी को किया गया होम आइसोलेट - मसूरी में 10 नए कोरोना पॉजिटिव

मसूरी में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे और स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. फिलहाल, सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया है. साथ भी संक्रमित क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद की जा रही है.

Corona Patients Found in Mussoorie
कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jul 21, 2022, 11:02 AM IST

मसूरीःउत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. बीते रोज भी 189 केस सामने आए थे. मसूरी में भी लंबे समय के बाद कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़े हैं. यहां वुडस्टॉक स्कूल क्षेत्र में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं, सभी कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है.

मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि वुडस्टॉक स्कूल के एजहिल मेन में एक साथ 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग उनकी देखरेख कर रहा है. उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना संक्रमण को लेकर सजग रहें. साथ ही हर समय मास्क पहनें और 2 गज की दूरी का पालन करें. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी जा रही है. इसके अलावा बुजुर्ग लोगों को बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में मिले 189 नए संक्रमित, देहरादून में सबसे ज्यादा मिले 113 नए मरीज

गौर हो कि बीती रोज यानी बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के 189 नए केस मिले. जिनमें देहरादून में सबसे ज्यादा 113 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है, जहां कोरोना के 40 नए मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केस बढ़कर 750 पहुंच गई है. बीती रोज दो लोगों ने जान गंवाई. हालांकि, 100 मरीजों ने कोरोना का मात भी दी है. प्रदेश में इस साल कोरोना के अभीतक 95,164 मरीज सामने आए है, जिसमें से 90,752 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, इस साल 286 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details