देहरादून: राजधानी देहरादून में दीपावली की रात आगजनी की करीब 10 घटनाएं सामने आई है. हालांकि, अग्निशमन ने समय रहते सभी जगह आग पर काबू पा लिया था. इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
दीपावली पर अनहोनी की आशंकाओं को देखते हुए दमकल विभाग पहले ही तैयार था. फायर बिग्रेड ने शहर में करीब आठ प्वाइंड बनाए थे. सकरी गलियों के लिए मोटरसाइकिल तैनात की गई थी. अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद ने बताया कि लोगों ने बड़ी सतर्कता से दीपावली की त्यौहार मनाया. जिन स्थानों पर थोड़ी बहुत आशंका बनी हुई थी वहां के लिए पहले से ही फायर बिग्रेड़ का गाड़ियां तैयार थी. देहरादून शहर में आगजनी 10 घटनाएं हुई थी. जिसमें से तीन प्रेम नगर थी. इसके अलावा खुड़बुड़ा और किशन नगर चौक की घटना थोड़ी बड़ी थी. वहां पर दो व्यक्ति फंस गए थे, जिन्हें फायर बिग्रेड की टीम सुरक्षित बाहर निकाल लिया था.
पढ़ें-यहां भैला नृत्य कर मनाई जाती है दीपावली, जानिए क्यों है खास