उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावाली पर देहरादून में आगजनी की 10 घटनाएं, ऋषिकेश में कपड़े की दुकान में लगी आग - रायवाला में कपड़ों की दुकान में लगी आग

दीपावाली पर होने वाली आगजनी की घटनाओं को देखते हुए फायर बिग्रेड ने पहले से ही अपनी तैयारी कर रखी थी.

fire case in Rishikesh
घटना स्थल

By

Published : Nov 15, 2020, 4:54 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में दीपावली की रात आगजनी की करीब 10 घटनाएं सामने आई है. हालांकि, अग्निशमन ने समय रहते सभी जगह आग पर काबू पा लिया था. इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

दीपावली पर अनहोनी की आशंकाओं को देखते हुए दमकल विभाग पहले ही तैयार था. फायर बिग्रेड ने शहर में करीब आठ प्वाइंड बनाए थे. सकरी गलियों के लिए मोटरसाइकिल तैनात की गई थी. अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद ने बताया कि लोगों ने बड़ी सतर्कता से दीपावली की त्यौहार मनाया. जिन स्थानों पर थोड़ी बहुत आशंका बनी हुई थी वहां के लिए पहले से ही फायर बिग्रेड़ का गाड़ियां तैयार थी. देहरादून शहर में आगजनी 10 घटनाएं हुई थी. जिसमें से तीन प्रेम नगर थी. इसके अलावा खुड़बुड़ा और किशन नगर चौक की घटना थोड़ी बड़ी थी. वहां पर दो व्यक्ति फंस गए थे, जिन्हें फायर बिग्रेड की टीम सुरक्षित बाहर निकाल लिया था.

पढ़ें-यहां भैला नृत्य कर मनाई जाती है दीपावली, जानिए क्यों है खास

ऋषिकेश: कपड़ों की दुकान में लगी आग

दीपावली की रात रायवाला में कपड़ों की दुकान आग लग गई थी. दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक, प्रतीत नगर ग्राम सभा में सतीश वरी स्कूल के पास एक कपड़ों की दुकान है. जिसमें अचानक आग लग गई थी. स्थानीय निवासी एके सिंह ने इस घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड़ की टीम ने दुकान का शटर खोला तो अंदर आग की लपटें उठ रही थी. फायर बिग्रेड़ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details