उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मां गंगा के लिये 19 किमी की चढ़ाई करेंगे दिव्यांगजन, गंगोत्री से गोमुख तक करेंगे ट्रेकिंग - उत्तकाशी समाचार

10 दिव्यांग 19 किलोमीटर की चढ़ाई अपने कृत्रिम अंगों से पूरी करेंगे. साथ ही लोगों को गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश पूरी दुनिया में देने की कोशिश करेंगे. 3 जून को सुबह 30 सदस्यीय दल गंगोत्री से गोमुख तक की पैदल यात्रा शुरू करेगा. जो पर्यावरण संरक्षण और गंगा स्वच्छता के तहत गोमुख से कचरा एकत्रित कर वापस 4 जून को गंगोत्री धाम लौटेगा.

10 दिव्यांग चढ़ेंगे गंगोत्री और गोमुख

By

Published : May 31, 2019, 6:42 PM IST

Updated : May 31, 2019, 8:04 PM IST

देहरादूनःआगामी 2 जून को 30 सदस्यीय दल गंगोत्री और गोमुख ट्रैक पर जा रहा है. इस दल में 10 दिव्यांगजन भी शामिल हैं. जो कृत्रिम अंगों की मदद से गंगोत्री से लेकर गोमुख तक ट्रेकिंग करेंगे. इस दौरान यह दल गंगा स्वच्छता को लेकर गोमुख से कचरा एकत्रित कर वापस गंगोत्री धाम लौटेगा. साथ ही ये दल अपने इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगा.

जानकारी देते नौटियाल कृत्रिम कल्याण समिति के संयोजक डॉ. विजय नौटियाल.


शुक्रवार को नौटियाल कृत्रिम कल्याण समिति के संयोजक डॉ. विजय नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 जून को देहरादून से 30 सदस्यीय दल गोमुख ट्रैक पर जा रहा है. इस दल में दस दिव्यांग भी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें दिव्यांग कृत्रिम अंगों की सहायता से गंगोत्री से लेकर गोमुख तक का एक्सपीडिशन को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को कई बार हीन भावना की नजर से देखा जाता है. ऐसे में ये दल दिव्यांग होने के बावजूद ट्रैक पर जाकर लोगों को दिव्यांगता के प्रति गलत धारणाओं को दूर करने का संदेश देंगे. जिससे लोगों को उनसे प्रेरणा मिल सके.

ये भी पढ़ेंःहाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, विभाग के खिलाफ FIR दर्ज


उन्होंने बताया कि ये दिव्यांग 19 किलोमीटर की चढ़ाई अपने कृत्रिम अंगों से पूरी करेंगे. साथ ही लोगों को गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश पूरी दुनिया में देने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि यात्रा दल 2 जून को गंगोत्री पहुंचकर धाम में विश्राम करेगा. अगले दिन 3 जून को सुबह 30 सदस्यीय दल गंगोत्री से गोमुख तक की पैदल यात्रा शुरू करेगा. जो पर्यावरण संरक्षण और गंगा स्वच्छता के तहत गोमुख से कचरा एकत्रित कर 4 जून को वापस गंगोत्री धाम लौटेगा.

Last Updated : May 31, 2019, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details