देहरादूनःआगामी 2 जून को 30 सदस्यीय दल गंगोत्री और गोमुख ट्रैक पर जा रहा है. इस दल में 10 दिव्यांगजन भी शामिल हैं. जो कृत्रिम अंगों की मदद से गंगोत्री से लेकर गोमुख तक ट्रेकिंग करेंगे. इस दौरान यह दल गंगा स्वच्छता को लेकर गोमुख से कचरा एकत्रित कर वापस गंगोत्री धाम लौटेगा. साथ ही ये दल अपने इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगा.
शुक्रवार को नौटियाल कृत्रिम कल्याण समिति के संयोजक डॉ. विजय नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 जून को देहरादून से 30 सदस्यीय दल गोमुख ट्रैक पर जा रहा है. इस दल में दस दिव्यांग भी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें दिव्यांग कृत्रिम अंगों की सहायता से गंगोत्री से लेकर गोमुख तक का एक्सपीडिशन को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को कई बार हीन भावना की नजर से देखा जाता है. ऐसे में ये दल दिव्यांग होने के बावजूद ट्रैक पर जाकर लोगों को दिव्यांगता के प्रति गलत धारणाओं को दूर करने का संदेश देंगे. जिससे लोगों को उनसे प्रेरणा मिल सके.