देहरादून:कोविड-19 के चलते दून मेडिकल कॉलेज में मरीज अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं. जिसे लेकर डॉक्टरों को एक बार फिर चिंता सताने लगी है. दून मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस की 10 नई मशीनें लगी हैं. लेकिन मरीज कोरोना संक्रमण के वायरस के डर से इलाज के लिए अस्पताल नहीं जा रहे हैं.
हालांकि अस्पताल प्रशासन बार-बार अपील कर रहा है कि दून अस्पताल ने अलग बिल्डिंग में कोविड सेंटर बनाया हुआ है. ऐसे में यदि डायलिसिस कराना चाहते है तो कोरोना से डरे नहीं. डॉक्टरों का कहना है कि 10 डायलिसिस मशीनों से देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में रहने वालों को बहुत लाभ होगा.