उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजली गारंटी कार्ड योजना के तहत AAP ने 1 लाख 39 हजार लोगों का किया रजिस्ट्रेशन

आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि 7 दिनों में 1 लाख 39 हजार लोगों ने गारंटी कार्ड अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन करवाए हैं.

uttarakhand
रविंदर जुगरान.

By

Published : Jul 25, 2021, 10:34 AM IST

देहरादून: प्रदेशवासियों को मुफ्त बिजली दिए जाने को लेकर सियासत गर्म है. आम आदमी पार्टी ने जहां प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की घोषणा की है. साथ ही आप द्वारा 70 विधानसभाओं के लिए बीती 17 जुलाई को बिजली गारंटी कार्ड अभियान की शुरूआत की गई है. जिसके तहत आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि 7 दिनों में 1 लाख 39 हजार लोगों ने गारंटी कार्ड अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन करवाए हैं.

आम आदमी पार्टी का कहना है कि सभी लोगों को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गारंटी कार्ड दिया जा चुका है. इस रजिस्ट्रेशन अभियान के तहत पूरे उत्तराखंड से लोग बड़ी संख्या से जुड़ रहे हैं और आने वाले समय में आम आदमी पार्टी डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक करेगी. आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र जुगरान का कहना है कि आम आदमी पार्टी के 10 हजार कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में घर-घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं.

आम आदमी नेता.

पढ़ें-अटल उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जल्द होगी प्रधानाचार्य व अध्यापकों की तैनाती

उन्होंने कहा 300 मिनट मुफ्त बिजली की गारंटी देने के बाद आप के विरोधी दल भी बिजली पर बात करने लगे हैं. रविंद्र जुगरान का कहना है कि मुफ्त बिजली जनता का अधिकार है, क्योंकि यहां के प्राकृतिक संसाधनों पर जनता का हक है और जनता समझ चुकी है. फ्री बिजली उत्तराखंड के आम नागरिकों का अधिकार है. ऐसे में यहां की जनता को निशुल्क बिजली मिलनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details