उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में 1.21 लाख स्टूडेंट ने लिया एडमिशन, शिक्षा विभाग की मुहिम लाई रंग - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat) ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि करीब 1 लाख 50 हजार छात्र-छात्राएं सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लेंगे. क्योंकि, अभी 11वीं कक्षा में एडमिशन नहीं हुए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से इस शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेशोत्सव को भव्य बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रभारी भी नियुक्त किये गए थे.

Uttarakhand education department
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

By

Published : Apr 30, 2022, 4:19 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में हमेशा से ही छात्र-छात्राओं की कम संख्या बड़ी चिंता का विषय रहा है. इस साल शिक्षा विभाग (Uttarakhand education department) की ओर से प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए प्रवेशोत्सव का विशेष आयोजन किया गया. यह प्रवेशोत्सव अप्रैल माह में एक पखवाड़ा चलने के बाद 20 अप्रैल को पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर मनाया गया. ऐसे में शिक्षा विभाग की यह मुहिम रंग लाती नजर आ रही है.

सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat) की मानें तो इस साल 2022-23 के शैक्षणिक सत्र के लिए प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 1 लाख 21 हजार नए छात्र-छात्राओं ने (1.21 lakh students took admission in government schools) नामांकन करवाया है. शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat) ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि करीब 1 लाख 50 हजार छात्र-छात्राएं सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लेंगे.

सरकारी विद्यालयों में 1.21 लाख छात्र-छात्राओं ने लिया एडमिशन.

क्योंकि, अभी 11वीं कक्षा में एडमिशन नहीं हुए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से इस शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेशोत्सव को भव्य बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रभारी भी नियुक्त किये गए थे. इसके साथ ही प्रवेशोत्सव में जन सहभागिता को जोड़ते हुए विशेष भोज का आयोजन किया गया था. वहीं, शिक्षा मंत्री के निर्देश पर प्रवेशोत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभाग के उच्च अधिकारियों सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. यह कहना अपवाद नहीं होगा कि शिक्षा विभाग ने इस साल जनसहभागिता के साथ मिलकर मुहिम को सफल बनाया है.

पढ़ें-देहरादून राजपुर रोड पर बेकरी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू

वहीं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की ओर से यह भी घोषणा की गई है कि प्रत्येक जिले में 10 विद्यालय, जहां पर सबसे अधिक छात्र-छात्राएं प्रवेश लेंगे. वहां पर एक-एक कम्प्यूटर इनाम के रूप में दिया जाएगा तो पूरे प्रदेश में 130 सबसे अधिक नामांकन करने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक प्राइमरी स्कूल को 5 हजार, जूनियर स्कूल को 10 हजार और हाई स्कूल को 15 हजार और इंटरमीडिएट स्कूलों को 20 हजार लाइब्रेरी में किताबें खरीदने के लिए दिए जाएंगे. साथ ही इस वर्ष प्राथमिक विद्यालयों में करीब 45,195 और उच्च प्राथिमक स्कूलों में 35,496 और माध्यमिक स्तर में 21,894 और इंटरमीडिएट में 6,701छात्र-छात्राओं ने नया प्रवेश लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details