उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में 4.5 तीव्रता का भूकंप, बिल्डिंग में आई दरार, देखें पहाड़ों की रानी का हाल - Earthquake tremors in Mussoorie

मसूरी में भूकंप के बाद पिक्चर पैलेस मेसोनिक लॉज निर्माणाधीन पार्किंग के पास नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे निर्माणाधीन बिल्डिंग में 1 इंच चौड़ी दरार आ गई है. इसके बाद निर्माण को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 6, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 2:22 PM IST

मसूरीःउत्तराखंड में रविवार सुबह आए भूकंप के झटके उत्तरकाशी के साथ साथ देहरादून और मसूरी में भी महसूस (Earthquake tremors in Mussoorie) किए गए. वहीं, मसूरी में पिक्चर पैलेस मेसोनिक लॉज निर्माणाधीन पार्किंग के पास नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे निर्माणाधीन बिल्डिंग पर भी दरारें (Cracks in an under construction building) आ गईं. इसके बाद निर्माण को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है.

बता दें कि मेसोनिक लॉज पार्किंग और आसपास नगर पालिका द्वारा अनाधिकृत रूप से किए जा रहे निर्माण को लेकर उच्च न्यायालय में भी शिकायत की गई है. वहीं, लोगों द्वारा पहले ही मेसानिक लॉज पार्किग में हो रहे निर्माण के खतरे को लेकर जिला प्रशासन और संबंधित विभाग को शिकायत की जा चुकी है. लेकिन प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है.

मसूरी में 4.5 तीव्रता का भूकंप, बिल्डिंग में आई दरार.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके से दहली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5

बता दें कि मसूरी भूकंप के मद्देनजर प्वाइंट 4 जोन में आता है. ऐसे में कोई भी निर्माण बिना प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत के नहीं किया जा सकता. परंतु नगर पालिका द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर निर्माण किया जा रहा है. वहीं, निर्माणाधीन बिल्डिंग में आई दरारों को लेकर अब सवाल खड़े होने लग गए हैं. जिला प्रशासन और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को अवैध निर्माण पर आई दरारों की सूचना मिलने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, ठेकेदार द्वारा अवैध निर्माण पर आई दरार को भरने का काम शुरू कर दिया गया है.

उत्तराखंड के कई हिस्सों में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए हैं. यह झटके देहरादून, मसूरी से लेकर उत्तरकाशी तक महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 रही है.

Last Updated : Nov 6, 2022, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details