देहरादून:आगामी 15 फरवरी से शुरू होने जा रही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रदेश में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इस बात का ख्याल रखते हुए सीबीएसई के देहरादून रीजन में कुल 264 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 166 परीक्षा केंद्र प्रदेश के 13 जनपदों में बनाए जा रहे हैं. वहीं 98 परीक्षा केंद्र सीबीएसई के दून रीजन के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश के 8 जनपदों में हैं.
बोर्ड परीक्षा के संबंध में सीबीएसई बोर्ड दून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि इस साल दून रीजन के 1 लाख 42 हजार 515 बच्चे बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इस बात का ख्याल करते हुए सभी जनपदों के जिलाधिकारियों और एसएसपी से भी वार्ता कर ली गई है.