देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र में पीड़िता के साथ दो आरोपियों ने एक करोड़ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
कौलागढ़ निवासी भारती बिष्ट शिकायत दर्ज कराई थी. भारती ने तहरीर में बताया कि उनके पति संजय सिंह बिष्ट की राजेंद्र सिंह सोलंकी से दोस्ती थी. जिस कारण राजेंद्र का उनके घर पर आना जाना लगा रहता था. राजेंद्र ने संजय सिंह से निजी जरूरत के लिए साल 2017 में अलग-अलग तारीख को एक करोड़ रुपये उधार लिए थे और दो साल के अंदर रुपये वापस करने का वादा किया था. संजय सिंह द्वारा 24 अप्रैल 2017 को रुपये वापसी को लेकर एक अनुबंध पत्र भी बनवाया गया था.
उसके बाद 2019 को संजय सिंह का निधन हो गया और जब कुछ समय बाद मृतक संजय सिंह की पत्नी भारती बिष्ट ने राजेंद्र सिंह से अपने रुपये वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा. इतना ही नहीं पीड़िता ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से भी दबाव बनाया तो राजेंद्र सिंह ने कहा कि उसके पास अभी रुपये नहीं है और सारे रुपये उसने प्रॉपर्टी पर लगाए हुए हैं.