चंपावत: जिले में 36वीं आईटीबीपी मुख्यालय में तीन दिवसीय जोनल मैराथन प्रतियोगिता का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में विभिन्न जोनों के 113 महिलाओं और पुरुषों हिमवीरों ने प्रतिभाग किया. मैराथन के आयोजन का उद्देश्य जवानों में शारीरिक दक्षता को बढाने के साथ आईटीबीपी को हर क्षेत्र में आगे रखना है.
लोहाघाट के छमनियां में स्थित आईटीबीपी बटालियन में जोनल मैराथन का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में प्रथम उत्तरी सीमांत आईटीबीपी, पूर्वी सीमांत आईटीबी दूसरे और उत्तर पश्चिम सीमांत आईटीबी तीसरे स्थान पर रही. आईटीबीपी 36वीं वाहनी के कमांडेंट सुभाष कुमार यादव ने बताया कि इस जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में पूर्वी सीमांत, उत्तरी सीमांत, पूर्वोत्तर सीमांत सेंट्रल सीमांत और उत्तर पश्चिम सीमांत ने भाग लिया था. प्रतियोगिता 42 किमी. 21 किमी. और 5 किमी. की हुई.