चंपावत:जिला मुख्यालय से लगे सौंज गांव के लगभग 11 युवाओं की टीम करीब एक किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण खुद ही कर रही है. इसके लिए इन युवाओं को जीआईसी तामली के शिक्षक इंदुवर जोशी ने प्रेरित किया है. युवा कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी करते हुए दिख रहे हैं.
युवाओं ने घटोत्कछ मंदिर के पास के रास्ते का चौड़ीकरण कर उसे सडक़ का रूप दे रहे हैं. सौंज गांव जिला मुख्यालय का नजदीकी गांव होने के बावजूद भी आज तक संपर्क मार्ग से महरूम है. लेकिन अब युवाओं की मेहनत रंग ला रही है और इस गांव में पहली बार दुपहिया वाहन चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. युवाओं ने जो सड़क तैयार की है, उसमें करीब पांच सौ मिट्टी भरे कट्टों से एक अस्थाई पुलिया भी बनाई है.