उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: सौंज गांव के 11 युवा तैयार कर रहे एक किमी. की सड़क, अस्थाई पुलिया तैयार - चंपावत हिंदी समाचार

चंपावत के सौंज गांव में युवाओं की टीम करीब एक किलोमीटर सड़क का निर्माण खुद ही कर रहे हैं. इस कार्य के लिए उन्हें तामली के शिक्षक इंदुवर जोशी ने प्रेरित किया है.

champawat
युवाओं ने खुद ही तैयार कर रहे 1 किलोमीटर की सड़क

By

Published : May 9, 2020, 5:23 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:38 PM IST

चंपावत:जिला मुख्यालय से लगे सौंज गांव के लगभग 11 युवाओं की टीम करीब एक किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण खुद ही कर रही है. इसके लिए इन युवाओं को जीआईसी तामली के शिक्षक इंदुवर जोशी ने प्रेरित किया है. युवा कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी करते हुए दिख रहे हैं.

युवाओं ने घटोत्कछ मंदिर के पास के रास्ते का चौड़ीकरण कर उसे सडक़ का रूप दे रहे हैं. सौंज गांव जिला मुख्यालय का नजदीकी गांव होने के बावजूद भी आज तक संपर्क मार्ग से महरूम है. लेकिन अब युवाओं की मेहनत रंग ला रही है और इस गांव में पहली बार दुपहिया वाहन चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. युवाओं ने जो सड़क तैयार की है, उसमें करीब पांच सौ मिट्टी भरे कट्टों से एक अस्थाई पुलिया भी बनाई है.

ये भी पढ़ें: SP ने व्यापारियों से बाजार के हालात पर की चर्चा

युवाओं ने बताया कि ये सड़क भविष्य में हिडिंबा मंदिर तक बनाई जाएगी. इससे आने वाले दिनों में घटोत्कछ बाबा के दर्शन करने वाले लोग हिडिंबा मंदिर तक आसानी से पहुंच सकेंगे, जिससे क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

Last Updated : May 24, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details